Knn24.comकोरबा।मनुष्यय के चेतना तंत्र को बहुत हद तक नुकसान पहुंचाने का काम वे पदार्थ करते हैं जिनमें मादकता का गुण शामिल होता है । हैरत की बात यह है कि धड़ल्ले से ऐसे सामान बिक रहे हैं और जानकारी होने के बावजूद काफी संख्या में लोग इसका उपयोग करने के अभ्यस्त होते जा रहे हैं । बालको नगर क्षेत्र के रहने वाले 19 वर्षीय युवक दिलीप लहरे की मौत अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से हो गई । पिछले 9 वर्ष से युवक इस शौक में पढ़ा हुआ था ।अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद उसे अस्पताल लाया गया। यहां पर उसने अंतिम सांस ली। मृतक के जीजा रामलाल ने बताया कि नियमित रूप से ज्यादा शराब पीने के कारण ही यह सब हुआ है।
दिलचस्प जानकारी यह भी सामने आई है कि मृतक को शराब की लत उस समय से लग गई थी जब वह केवल 10 वर्ष का ही था। जिला अस्पताल में युवक की मौत होने पर प्रबंधन के द्वारा पुलिस चौकी को इस बारे में प्रतिवेदन दिया गया । इस आधार पर मामले में मर्ग कायम किया गया है पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया जिस परिस्थितियों में दिल्ली की मौत हुई है।
उससे उन लोगों को सबक लेने की जरूरत है जो फालतू के शौक को अपनाए हुए हैं ।