knn24.com/ 3 दिन पहले जिले के बगीचा में एक कौवे की हुई मौत का कारण स्पष्ट भी नहीं हो पाया था। इसी बीच गुरुवार सुबह पत्थलगांव में भी एक चिड़िये की हुई मौत की घटना ने लोगों को एक बार फिर से भयभीत कर दिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुबार की सुबह पत्थलगांव ब्लॉक मुख्यालय से सटे ग्राम दुडूंग जोर में एक चिड़िया अचानक आसमान से उड़ते हुए फड़फड़ाने लगी और फड़फड़ाते फफड़ाते सीधे जमीन में जा गिरी। इस वाकये को मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने लाईव देखा।
देश मे भर फैल रहे बर्ड फ्लू बीमारी की गम्भीरता को देखते हुए इस वाकये को देखने वालों के होश उड़ गए और इसकी सूचना पशु चिकित्सा विभाग को दी गयी ।पशु चिकित्सा विभाग मौके पर पहुंचकर चिड़ियां की हुई आकस्मिक मौत का पता लगाने में जुट गई है।
आपको बता दें कि 3 दिन पहले बगीचा के शराब दुकान के पीछे एक कौव्वे की मौत हो गयी थी। जिसकी जांच के लिए सेंपल भेजा गया और कौवा मरने वाले स्थल के आसपास के जगह को सैनिटाइज किया गया है। कौवे की मौत की जाँच रिपोर्ट अभी तक नहीं आ पाई है। इसी बीच गुरुवार दूसरी चिड़ियां के मरने की खबर आ गयी।
पशु चिकित्साधिकारी बीपी भगत ने बताया कि आज जिस पक्षी की मौत हुई है वह कोयल है। कोयल के शव को देखने ने बर्ड फ्लू के कोई भी लक्षण नहीं दिखे है फिर भी इसका सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा