Knn24.com//कोरबा/ छत्तीसगढ़ कला, साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद जिला इकाई कोरबा द्वारा “क्षितिज इंडिया”-एंटरटेनमेंट एवं इवेन्ट मैनेजमेंट कारपोरेशन,”क्षितिज इंडिया”- म्यूज़िक एवं फ़िल्म्स प्रोडक्शन हाउस के सहयोग से दिनाँक 14 फरवरी 2021को  द पॉम मॉल, टी.पी. नगर ,कोरबा में गीत-संगीत-नृत्य के राज्य स्तरीय बहुरंगीय सांस्कृतिक कार्यक्रम “रिदम-2021” म्यूजिकल शो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकिशोर प्रसाद महापौर नगर पालिक निगम कोरबा थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम सुंदर सोनी सभापति नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में  विशिष्ट अतिथि के रूप में – संतोष राठौर पूर्व सभापति नगर पालिक निगम कोरबा , पार्षद अब्दुर्रहमान खान, सिटी कोतवाली थाना निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, आकाश सोनी कन्हैया ज्वेलर्स, दिनेश मोदी ऑनर  पॉम मॉल , देवेंद्र सिंह सनवाल इंटीरियर , मधुर साहू गंगाश्री जिम , पूर्णिमा सोनी डायरेक्टर आईडीटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी कोरबा , सुमित विश्वास फिटनेस हेडक्वॉर्टर जिम एनटीपीसी उपस्थित थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु देशभक्ति पर आधारित विशेष नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कलाकारों के बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ करते हुए आयोजन समिति के प्रयास की सराहना की । उन्होंने रिदम – 2021 सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से युवा कलाकारों को एक सशक्त मंच दिए जाने के कार्य को  कोरबा जिले में अभिनव बताते हुए कलाकारों के उन्नति के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभापति श्यामसुंदर सोनी ने कोरबा जिले के कलाकारों को “रिदम” के माध्यम से अपने टेलेंट का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर करते हुए अपना नाम रोशन करने को कहा ।  रिदम-2021 बहुरंगीय म्यूजिकल शो में कोरबा जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से युवा कलाकारो ने अपनी बेहतरीन गायकी , नृत्य एवं संगीत कला , वाद्य यंत्र का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया । राज्य के कला प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित बहुरंगीय म्यूजिकल शो “रिदम-2021” में विभिन्न जिले से  प्रतिभागी सम्मिलित हुए । जिनमें- एकल गीत, समूह गीत, सोलो डांस, ग्रुप डांस,म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स, संगीत वाद्य यंत्र ,  एकल एवं समूह छत्तीसगढ़ी लोककला -गीत, नृत्य, नृत्य नाटिका के द्वारा कलाकारों ने रोचक संगीतमय प्रस्तुति दी । प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, आकर्षक गिफ़्ट हैम्पर भेंट कर के सम्मानित किया गया , जिनमें- एकल गीत प्रतियोगिता – प्रथम अपूर्वा सिंह ठाकुर, द्वितीय वैभव जैकब , तृतीय संयुक्त पुरुस्कार अभिषेक नायडू, सन्तोष पटेल, एकल नृत्य प्रथम लतिका थापा, द्वितीय सोनाली सिंह, तृतीय श्रेया बैरागी, समूह नृत्य प्रथम अक्षरा एवं अनुष्का, द्वितीय प्रेरणा एवं तनुश्री , तृतीय सैंडी डांस ग्रुप , म्यूजिक वाद्य यंत्र गिटार केटेगरी में प्रथम – अंकित गौतम बस्तर कोंडागांव को पुरूस्कृत किया गया । समापन समारोह में “रिदम 2021” म्यूजिकल शो में सम्मिलित होने वाले सभी कलाकारों एवं प्रतिभागियों, ज्यूरी पैनल, आमंत्रित अतिथियों तथा सहयोगी संस्थानों को आयोजन समिति के द्वारा सम्मानित किया गया । “रिदम 2021″के ज्यूरी पैनल में -महेंद्र सिंह नाइंटी, नीता दुवा , पूर्णिमा सोनी शामिल थे । कार्यक्रम में मंच संचालन एवं एंकरिंग विकल्पा गुरूंग एवं इशिका शर्मा के द्वारा किया गया ।  “रिदम-2021”  मल्टीकलर म्यूजिकल प्रोग्राम  को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ कला ,साहित्य एवं सांस्कृतिक विकास परिषद , “क्षितिज इंडिया” एंटरटेनमेंट एवं इवेन्ट मैनेजमेंट कारपोरेशन , अखिल भारतीय नारीशक्ति संगठन “तेजस्विनी” , ‘राष्ट्रीय वन्देमातरम” – राष्ट्र प्रथम अभियान, भारत जनशक्ति संगठन, भारत युवाशक्ति संगठन के पदाधिकारी – दीपक भास्कर, स्मिता सिंह, सुनीता देवांगन, पुष्पा सिंह, कमला साहू, ममता नायडू, देवराज सिंह राठौर, भोलाराम कैवर्त , नाज़ खान, ममता सिंह राजपूत, मनीषा पॉल ,अमन शुक्ला , प्राची सोनी , सुमन राजपूत आदि ने  सक्रिय योगदान दिया ।