गरियाबंद। जिला पंचायत अध्यक्ष गौरी शंकर कश्यप ने अपने चेंबर में प्रवेश कर कामकाज संभाल लिया है। पदभार ग्रहण करने से पहले उन्होंने हवन-पूजन और गौ मूत्र से कार्यालय का शुद्धिकरण कराया। साथ ही, चेंबर की टेबल-कुर्सी की दिशा भी वास्तु के अनुसार बदल दी गई।

विधिवत पूजन के साथ कार्यभार ग्रहण

पंडित युवराज पांडेय ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजन संपन्न कराया। इस दौरान गौरी शंकर कश्यप को तिलक लगाकर पगड़ी पहनाई गई और उन्हें नए कुर्सी पर बैठाकर पदभार ग्रहण कराया गया।

वास्तु अनुरूप बदलाव

अध्यक्ष के कार्यकाल की शुरुआत को शुभ बनाने के लिए चेंबर की टेबल-कुर्सी की दिशा वास्तु शास्त्र के अनुसार बदली गई। उन्होंने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर प्रशासन के लिए यह बदलाव जरूरी था।