सूरजपुर जिले में एक महिला से गैंगरेप हुआ है। घटना बुधवार रात की है, जब पीड़िता का पति काम से बाहर गया था तभी गांव के ही 4-5 लोगों ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया।
मामला विश्रामपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, घटना में शामिल सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी उत्तरप्रदेश से मजदूरी करने सूरजपुर आए थे, जो रेलवे स्टेशन के पास एक बस्ती में रह रहे थे।

ये है पूरा मामला
35 वर्षीय पीड़िता अपने पति के साथ पिछले तीन साल से किराए के मकान में रहकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रही है। घटना के समय उसका पति चार दिन से घरेलू काम के लिए कोरिया जिले स्थित अपने गांव गया हुआ था।
पीड़िता के मुताबिक, बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे मोहम्मद गुलाम कादिर और ठुठूवा नाम के दो व्यक्ति उसके घर आए और पति के बारे में पूछताछ की।
आधी रात को जब वह घर के बाहर गुड़ाखू कर रही थी, तभी कादिर और ठुठूवा अपने तीन अन्य साथियों के साथ आए और उसे धक्का देकर घर के अंदर ले गए, जहां दुष्कर्म की वारदात की।