रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने हालिया जारी एक आदेश में छत्तीसगढ़ के 13 अफसरों के कामकाज में परिवर्तन किया है। इन अफसरों में 11 आईएएस और 1-1आईआरएस व आईएफएस अफसर शामिल हैं। इसमें मंत्रालय, संचालनालय के अलावा निगम, बोर्ड और मंडल आदि में पदस्थ अफसर भी प्रभावित हुए हैं।