रायपुर। छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की एक बड़ी कार्रवाई ने राइस मिलर्स, एक्सपोर्ट्स कमीशन एजेंट्स और राइस ब्रोकर्स के गोरखधंधे की पोल खोलकर रख दी है। 25 अलग-अलग ठिकानों पर चली इस छापेमारी में करीब 10,000 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितताओं के दस्तावेज मिले हैं।

कैसे हुई छापेमारी?

बीते बुधवार को रायपुर, राजिम, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग, तिल्दा, गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा (आंध्रप्रदेश) सहित 25 स्थानों पर आयकर विभाग की टीमें पहुंची थीं। इस विशाल ऑपरेशन में 100 से अधिक आयकर अधिकारी शामिल थे।

तीन दिन तक चली इस कार्रवाई के दौरान कैश, ज्वेलरी और वित्तीय गड़बड़ियों से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए। बुक्स ऑफ अकाउंट्स में अनियमितताएं, कच्चे में लेन-देन के प्रमाण, और बड़े पैमाने पर कर चोरी के सबूत सामने आए हैं।

किस-किस के ठिकानों पर पड़ा छापा?

  • राइस मिलर्स और कमीशन एजेंट्स
  • राइस एक्सपोर्टर्स और ब्रोकर्स
  • व्यापारी और उद्योगपति