knn24.com/तिल्दा में 3 दिन पहले हुई युवक की हत्या मामले में नया खुलास हुआ है। जांच के दौरान हत्या करने वाले छोटे भाई ने जो बाते बताईं, वो हैरान करने वाली हैं। तीन दिन पहले शाम के वक्त दोनों भाइयों के बीच छत्तीसगढ़ी व्यंजन ‘फरा’ खाने को लेकर झगड़ा हुआ था। बड़े भाई महेश्वर यादव ने फरा बनाया था। उसने अपने पिता और बूढ़ी नानी को फरा खाने के लिए दिया मगर छोटे भाई टुकेश को ‘फरा’ नहीं दिया। दोनों के बीच बहस हुई। महेश्वर शौच के लिए गया।
भाई से हुए झगड़े से गुस्साए टुकेश ने घर रखी टंगिया ली और महेश्वर की हत्या करने निकल गया। सुनसान मैदान में भाई की गर्दन पर टंगिया से हमला किया और उसकी हत्या कर दी। लाश को छुपाने के मकसद से मुरुम खदान में फेंक दिया था। टुकेश घर पर लौट आया। कुछ गांव वालों की नजर जब लाश पर पड़ी तो मामले का खुलासा हुआ। जब रात के वक्त पुलिस टुकेश के घर आई तो उसने अपना गुनाह कबूल लिया।