कोरबा : नेशनल क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ का बलत्कार मामले में देश में दसवा स्थान शामिल है. वही कोरबा जिला भी छत्त्तीसगढ़ राज्य में बलत्कार के मामले में टॉप टेन में शामिल है।
ब्यूरो के मुताबिक वर्ष 2019 में कोरबा जिले में 122 रेप के केस दर्ज किये गए है, इसके अलावा वर्ष 2020 में रेप के 120 प्रकरण दर्ज की गई है, हालांकि ब्यूरो रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक रेप रायपुर जिले में होता है। सबसे कम बीजापुर में होता है, पिछले वर्ष रायपुर में बलत्कार के 262 प्रकरण दर्ज की गई है, यह आकंड़ा 2019 से कम है। रायपुर में वर्ष 2019 में 282 रेप के प्रकरण सामने आई थी, इस बात का खुलासा विधानसभा में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने किया है। सूत्रों का कहना है कि घर और अपने लोगो के बीच भी महिलाए सुरक्षित नहीं है, इसे रोकने के लिए कड़े कानून बनाये गए है, बावजूद इसके रेप प्रकरण बढ़ती जा रही है। कोरबा जिले में महिलाओ को बहला फुसलाकर व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला अधिक होता है, आकड़े के मुताबिक़ पिछले वर्ष कोरबा में 120, रायपुर में 262, रायगढ़ में 176, सरगुजा में 123, दुर्ग में 135, बिलासपुर में 117, जशपुर में 113, बलरामपुर में 162, जगदलपुर में 119 और जांजगीर में 135 प्रकरण दर्ज की गई है।