
कोरबा: विगत 3 दिन पूर्व बालको थाना अंतर्गत परसाभटा बाजार में 1 अज्ञात युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।पुलिस प्रशासन द्वारा उस युवक का पोस्टमार्टम करा कर जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रख के उस युवक के परिवार की खोजबीन की गई।। लेकिन उस युवक के बारे में कुछ भी पता नई चल सका।ततपश्चात पुलिस ने इसकी सूचना छ. ग. हेल्प वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों को दी संस्था के सदस्य साकेत शर्मा,रोहित,सौरभ,अविनाश गुप्ता,व पण्डित आशीष पांडे व थाना निरकछक महिलांगे सर जी के द्वारा उस लावारिस शव का अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान से किया गया,संस्था द्वारा पिछले 3 सालों से 100 से अधिक लावारिस शवो का अंतिम संस्कार किया जा चुका है।
इसी दौरान संस्था द्वारा चलाया जा
रहा अपना घर सेवाश्रम ग्राम गिरारी जहाँ 35 असहायों को को रखा गया है जिसे प्रभुजन नाम संस्था द्वारा दीया गया है।आश्रम में निवासरत परसराम जी का कुछ दिनों से स्वस्थ खराब चलने के कारण उनका कल आकस्मिक निधन हो गया ।संस्था व उरगा पुलिस व आरक्छक सुनीता नर्मदा द्वारा उनके परिवार वालो की खोज कर उन्हें सूचित किया गया व उरगा पुलिस के सामने उनके शव को परिवार वालो को सुपुर्द किया गया।