कोरबा, 4 मई 2025 — कोरबा जिले के बालको वन परिक्षेत्र के सतरेंगा इलाके में शनिवार सुबह एक आदिवासी युवक पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया।
घटना के समय काशीपानी निवासी 35 वर्षीय प्रताप सिंह मंझवार जंगल में वनोपज इकट्ठा कर रहा था। इसी दौरान कुछ शिकारी तीर-धनुष से सुअर का शिकार कर रहे थे। घायल सुअर ने गुस्से में आकर झाड़ी में छिपे प्रताप पर हमला कर दिया और अपने नुकीले दांत से सीने के दाहिनी ओर गहरा जख्म कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिकारी युवक को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। 108 एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन समय पर उपलब्ध नहीं हो सकी।
वन विभाग की टीम भी मौके पर नहीं पहुंची। अंततः परिजन प्रताप को मोटरसाइकिल से कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।