बालको: जिला कोरबा के कई क्षेत्रो में हो रहे जुआ- सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर के निर्देश एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में जिला के हर थाने स्तर पर थाना प्रभारीयो ने कार्यवाही सुरु कर दी है। जैसे कि बालकों थाना प्रभारी राकेश मिश्रा के हमराह टीम गठित कर जुआ-सटटा सहित अन्य अवैधानिक गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। पिछले 48 घंटों के भीतर थाना बालकोनगर क्षेत्र के अलग-अलग जगहों में जुआ रेड की कार्यवाही के दौरान जुआ एक्ट के तहत लगभग 100 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 1,50,840 रूपये तथा 52 पत्ती तास जप्त कर जुआ एक्ट तथा पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही की गई। थाना बालको नगर के टी.आई. राकेश मिश्रा की अगुवाई में चल रही इस कार्रवाई से अवैधानिक गतिविधियों पर बहुत हद तक अंकुश लगाने में सफलता मिल रही है।