COVID19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए संक्रमित व्यक्ति को होम आइसोलेट किये जाने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किये गए है जिसमे सम्बंधित छात्रावास या आश्रम आश्रम के अधीक्षकों को उसी आइसोलेशन सेंटर का प्रभारी बनाया गया है इस आशय के आदेश कोरबा SDM ने जारी करते हुए कहा की संक्रमण से बचाव हेतु सम्बंधित सूचि अनुसार छात्रावास /आश्रम को आइसोलेशन सेंटर के रूप में चिन्हित किया जाता है छात्रावास अधीक्षक को आइसोलेशन सेंटर का प्रभारी नियुक्त किया जाता है
जिन छात्रावासों को होम आइसोलेशन के रूप में तब्दील किया गया है उसमे कुदुरमाल,कोरकोमा,तिलकेजा,भैसमा, गोढ़ी, कुदमुरा,श्यांग,मदनपुर,और लेमरू शामिल है