कोरबा:पालक संघ ने फीस को लेकर लगातार संघर्षरत है इस दरमियान विभिन्न आंदोलनों के माधयम से पालक संघ ने विरोध प्रदेशन भी किया था, उच्च न्यायलय के आदेश का हवाला देकर स्कूल प्रबंधन मनमानी पर उतर गया है, आज पालको के द्वारा डीपीएस,एनटीपीसी में फ़ीस माफ़ी का आवेदन देने गए तो स्कूल प्रबंधन की तू-तू मै-मै हो गई लेकिन प्रबंधन ने किसी भी पालको की नहीं सुनी गौरतलब यहाँ है की डीपीएस प्रबंधन ने फ़ीस माफ़ी का आवेदन भी लेने से इंकार कर दिया है इससे पालक संघ में भरी आक्रोश देखने को मिल रहा है।