Knn24.com/क्षेत्र की जर्जर सड़क और शराबी वाहन चालकों की आपस मे अब बननी कम हो गयी है, नतीजन आये दिन जिले की अलग-अलग क्षेत्रो में दुर्घटनाओं की खबर आ रही है। ऐसे ही शराब के नशे में धुत होकर बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई है, ताजा मामला कुसमुण्डा थाना अंतर्गत कुचैना मोड़ के पास का है जंहा सुराकछार की ओर से कुसमुण्डा की ओर आ रही तेज रफ्तार बोलेरो वाहन क्रमांक CG 12 D 7993 कुचैना बायपास के पास एक कार से टकराते हुए बाल-बाल बची और सड़क से नीचे उतरते हुए पेड़ से टकरा गई, जिसमे शराबी चालक गोपी नामक व्यक्ति मौके से फरार हो गया। वही हेल्फर सीट पर बैठा हुआ रिसदी निवासी पुरुषोत्तम पिता तिलक दास गम्भीर रूप से घायल हो गया,पुलिस के मुताबिक वह भी अत्यधिक सेवन किया हुआ था। गस्त कर रही कुसमुण्डा पुलिस घटना की सूचना मिलते मौके पर पँहुची और घायल व्यक्ति को अस्पताल ले आयी जंहा उसका इलाज किया जा रहा है। कुसमुण्डा की सड़क फिलहाल बेहद जर्जर व खराब है, और शराब तो शुरू से खराब रही है, इसलिए इस राह पर गुजरने वाले सावधानी से बिना शराब पिये वाहन चलाये और स्वयं के साथ साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रँखें।