कोरबा: शहर कोरबा के अंतर्गत कोतवाली थाने के मुखिया दबंग स्टाइल की सोशल मिडिया में जमकर चर्चा हो रही है। जिस अंदाज में वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर कोरबा की पब्लिक कह रही है की ऐसे अघिकारी आने से अपराधियों का अपराध बंद हो जाएगा। सख्त तेवर और काम को एक अलग अंदाज में करने की वजह से थाना प्रभारी अब दबंग नाम से मशहूर हैं। ये फिल्मी अंदाज में अपराधियों के कॉलर को पकड़ लेता है। इन दिनों की कोरबा कोतवाली की एस एच ओ दुर्गेश शर्मा चर्चा का विषय बना हुआ हैं। फिल्मी स्टाइल में अपराधियों से निपटने और गलती होने पर समझाने के अंदाज से वह लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं। दबंग के नाम से मशहूर कोरबा का यह थानेदार चाहे किसी भी जगह जांच करनी हो अपनी टीम के साथ जांच करने से केश निपटाने तक की जी-जान लगा देता है।