Knn24.com/दर्री थानांतर्गत कनवेयर बेल्ट के समीप राहुल कुमार जोशी निवास करता है. वह शनिवार की दोपहर तीन बजे अपने साथी धुनमुन के साथ काम से घर लौट रहा था. वह सड़क किनारे स्थित दादा चिल्ली वाले के पास एग रोल बनवाने लगा. इस बीच पुरानी रंजिश को लेकर चिल्ली वाले के कर्मचारी हिमांशु ने गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी. उसने बीच बचाव करने पहुंचे राहुल की पत्नी व मां से भी धक्का मुक्की की. सूचना मिलने पर पुलिसने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।