कोरबा: दिल्ली में पिछ्ले 26 नवम्बर से चल रहे किसानो के आन्दोलन के समर्थन में आज किसान संगठनो के द्वारा एकजुटता व्यक्त करते हुये, कोरबा के घंटाघर अम्बेडकर चौक पर प्रदर्शन किया।

उक्ताश्य की जानकारी छत्तीसगढ किसान सभा के सुख रंजन नंदी और छत्तीसगढ किसान संगठन के  संयोजक बी एल नेताम ने एक संयुक्त प्रैस विज्ञप्ति जारी कर दी।

किसान नेताओं ने मोदी सरकार की तीखी आलोचना करते हुये कहा कि देश के 4 लाख से अधिक किसान अपनी जायज मांगो को लेकर दिल्ली में प्रदर्शंन करने पहुचे किसानों पर जिस तरह दमन किया जा रहा है वह अमानवीय तो है ही साथ ही सरकार की फासिस्ट चेहरे को ही प्रदर्शित करता है।

नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार की कृषि कानून देश के किसानों को तो बर्बाद करेगा ही साथ ही आवश्यक वस्तुओं की कालाबाजारी के कारण महंगाई का शिकार बनेगा।मोदी सरकार कार्पोरेट घरानो के हित मे काम कर रही है।

किसान नेताओं ने किसानो के साथ बातचीत नही करने की आलोचना की।उन्होने कहा कि कोरबा जिला में किसान संगठन अन्या सभी कोर्पोरट विरोधी ताकतो के साथ मिलकर संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया है।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से टी सी सूरज, रामजी शर्मा,भूपेन्द्र गोंड, रुद्रदास महंत, प्रताप,एस के यादव, ललित महिलांगे,डी के देवांगन, दिलेश उइके, सपुरन कुलदीप, विजय पाल सिंह , सी एस पटेल, सुरेश राठौर, अनिल टण्डन (जनपद सदस्य), अब्राहम फिलिप, चेन दास, गजेन्द्र सिंह ठाकुर, राजु यादव,  राहुल, लक्ष्मीकांत यादव, रामकुमार, मनोज यादव, प्रभु कुमार, गौरव राजेंद्र पाल और समस्त विभिन्न किसान संगठन  के कार्यकर्ता उपस्थित थे।