Knn24.com/दीपका थाना चौक बेरियल से हरदी बाजार मार्ग के खराब हालत को देखते हुए राज्य खाद्य आयोग के पूर्व अध्यक्ष एवं कोरबा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे ने आज दूरभाष पर चर्चा करते हुए एसईसीएल महाप्रबंधक दीपका क्षेत्र रंजन पी शाह को स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि अगर 10 दिन के अंदर रोड की हालत नहीं सुधारी गई तो आंदोलन करने के लिए भारतीय जनता पार्टी को बाध्य होना पड़ेगा और चक्का जाम एवं कार्यालय के तालाबंदी करने से पीछे नहीं हटेंगे उल्लेखनीय है कि दीपका से हरदी बाजार मुख्य मार्ग की स्थिति बहुत ही दयनीय है और इस मार्ग से आवागमन करना जोखिम भरा कार्य है आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है इसलिए इस मार्ग को सुधारना अति आवश्यक है। श्री दुबे से चर्चा करते हुए महाप्रबंधक ने कहा की मुझे 10 दिन की मोहलत दी जाए मार्ग को सुधारने का कार्य किया जाएगा,चर्चा के दौरान दुबे ने कहा कि पूर्व में भी तत्कालीन महाप्रबंधक को इस समस्या से अवगत कराया गया था तब खानापूर्ति करते हुए सड़क के कुछ गड्ढे भर दिए गए थे। किंतु रोड की हालत जस की तस है इसलिए इस बार रोड को व्यवस्थित ढंग से दुरुस्त किया जाए और यात्रियों को आने जाने के लिए दुर्घटना मुक्त मार्ग उपलब्ध कराया जाए।