knn24.com/कोरबा। एसईसीएल दीपका विस्तार क्षेत्र की एक खदान के कांटाघर में रोड सेल का कोयला लेने वाले डीओ होल्डर्स के दो गुटों में जमकर कहासुनी हो गई। मारपीट तक के आरोप लगे। यह बात पुलिस के पास पहुंची तो टीआई के निर्देश पर एएसआई मनोज मिश्रा यहां पहुंचे। उन्होंने संबंधित लोगों से बात सुनी। उन्हें जरूरी समझाईश दी गई। एएसआई ने बताया कि इस तरह के झमेले आये दिन यहां पर होते रहते हैं। इस दौरान मारपीट को लेकर कई अविश्वसनीय दावे भी किये जाते हैं।