दीपका सीएमओ के रवैये से परेशान इंजीनियर ने लगाई कलेक्टर के पास मदद की गुहार


कोरबा विगत 1 साल से अपना वास्तुविद का भुगतान न पाने की वजह से वास्तुविद ने कलेक्टर कोरबा के पास गुहार लगाई, पूछने पर बताया गया कि इंजीनियर ने कार्यादेश पाकर प्रधानमंत्री आवास योजना में वास्तुविद का कार्य संपादित करा दिया है और भुगतान के लिए पिछले 1 साल से भटक रहा है, इंजीनियर ने 2 बार पत्राचार भी किया परंतु नगर पालिका दीपका से कोई जवाब नही आया न ही भुगतान हुआ, सी एम ओ के इस अड़ियल रवैये से परेशान होकर वह कलेक्टर के पास गुहार लगाया, इंजीनियर ने बताया कि भुगतान नही होने की वजह से वह मानसिक रूप से परेशान है और स्टाफ चलाने में दिक्कत हो रहा है, यंहा बताना लाजिमी होगा कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपका का यह भुगतान न करने का पहला मामला नही है पूर्व में एक ठेकेदार ने आत्महत्या तक के लिए आवेदन किया था