Knn24.com/भारतीय थल सेना की भर्ती रैली का आयोजन दुर्ग जिले के रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग में 3 मार्च से 12 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। भर्ती रैली में भाग लेने के लिए कोरबा जिले के आवेदकों के लिए 6 मार्च, 7 मार्च और 10 मार्च का दिन निर्धारित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दुर्ग जिले की वेबसाईट दुर्गडाटजीओव्हीडाटइन (कनतहण्हवअण्पद) का अवलोकन किया जा सकता है। थल सेना भर्ती रैली के संबंध में पूछताछ हेतु कंट्रोल रूम जिला रोजगार कार्यालय मालवीय नगर दुर्ग में स्थापित किया गया है