जांजगीर जिले के ग्राम धनगांव से  लापता हुए दो नाबालिग बालक कवर्धा जिले के कोसीर थाना छेत्र में पाए गए है। किसी ने डायल 112 को फोन कर सूचित किया कि दो बच्चे कोसीर थाना छेत्र के ग्राम रक्सा में घूम रहे है। डायल 112 की टीम ने दोनों को पकड़कर थाना ले आयी। मस्तूरी थाना से पूछताछ के दौरान पता चला कि दोनों पामगढ़ थाना छेत्र के ग्राम धनगांव के निवासी है और उनका नाम अशोके और ज्ञानचंद है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई है और घुमन्तु परिवार से ताल्लुक रखते है। दोनो के पिता का नाम भरत सिसोदिया है जिन्हें कोसीर बुलाकर दोनो बच्चो को सौंप दिया गया।