दुनिया के सबसे बड़े और तेज़ी से बढ़ रहे टीकाकरण अभियान के बावजूद भारत में COVID-19 के केसों में चिंताजनक उछाल दर्ज किया गया है, और पिछले 24 घंटे के दौरान 22,854 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले दो माह का उच्चतम स्तर है, और पिछले दिन के आंकड़े 17,921 नए मामलों की तुलना में 27 फीसदी ज़्यादा है. इससे पहले, 26 दिसंबर को कोरोावायरस संक्रमण के 22,273 नए मामले दर्ज हुए थे. गुरुवार सुबह केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देशभर में 126 मौत भी दर्ज की गई हैं. भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के अब तक कुल मिलाकर 1,12,85,561 केस सामने आ चुके हैं.