बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में धर्मांतरण का खेल तेजी से फैल रहा है। ताजा मामला संबलपुरी क्षेत्र से सामने आया है, जहां निगमकर्मी उत्तरा कुमार साहू ने पास्टर संतोष मोसेस और उनकी पत्नी अनु मोसेस पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया है।
धर्मांतरण के लिए बनाया दबाव
उत्तरा कुमार साहू का कहना है कि उनके परिवार और ससुरालवालों ने ईसाई धर्म अपना लिया है, लेकिन वे खुद अपने हिंदू धर्म पर कायम रहना चाहते हैं। इसके बावजूद पास्टर संतोष मोसेस और उनकी पत्नी अनु मोसेस बार-बार उनके घर आकर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बना रहे थे।
प्रभु के प्रकोप का डर दिखाकर किया ब्रेनवॉश
निगमकर्मी के मुताबिक, पास्टर और उनकी पत्नी ने उनके परिवार को यह कहकर डराया कि “अगर उन्होंने प्रभु को नहीं अपनाया, तो उन पर उसका प्रकोप गिरेगा।” इस भय की वजह से उनके परिवार के कई सदस्य मानसिक रूप से परेशान हो गए।