knn24.com/ कोरबा भ्रष्टाचार के लिए कुख्यात नगर पालिक निगम कोरबा में सोमवार को सामान्य सभा के माध्यम से एक और भ्रष्ट आचरण को अंजाम देने की तैयारी कर ली गयी है। कथित ऊपरी लेनदेन और राजनीतिक दबाव के जरिये नगर निगम के स्वामित्व की भू-खण्डों को व्यक्ति विशेष को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए आबंटित करने का प्रयास किया जा रहा है।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम कोरबा ने गत दिवस विभिन्न भू-खण्डों के लिए निविदा आमंत्रित की थी। नियमानुसार एक परिवार, अपने किसी भी एक सदस्य के नाम पर, एक ही भू-खण्ड की पात्रता रखता है। हालांकि वे एक से अधिक भू-खण्डों के लिए निविदा दे सकते हैं। लेकिन नियम यही है कि एक से अधिक भू-खण्डों की पात्रता हासिल करने के बाद भी एक परिवार केवल एक ही भू-खण्ड प्राप्त कर सकता है।