- कोरबा।दर्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रार्थी के नाबालिक भतीजी को 3 लोगों ने मिक्चर देने के बहाने बुलाकर दिनांक 13/03/2021 को बलात्कार किया इसके पूर्व भी तीनो आरोपी पिडिता के साथ लगातार 04 बार अलग अलग दिनांक को बलात्कार किया है , प्रार्थी को घटना की जानकारी होने पर रिपोर्ट तत्काल दर्री थाना में अपराध क्रमांक 62/2021 धारा 376, 34 भा द वी एवं 4 पास्को एक्ट दर्ज कर चंद घंटो में तीनों आरोपियों लाला उर्फ निरंजन ग्राही पिता अशरफी ग्राही उम्र 19 वर्ष एवं दो नाबालिग के विरुद्ध अपराध सदर का घटित करना पाए जाने पर आज दिनांक गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।