रायपुर: प्रदेश कांग्रेस में लंबे समय से नाराज चल रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए अब अच्छी खबर सामने आ रही है। जल्द ही बचे हुए निगम मंडलों में नियुक्तियां होने जा रही है। जिसके लिए नामों का ऐलान दिसंबर में किया जा सकता है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन संभावित नामों पर चर्चा चल रही है- जिसमें बलौदाबाजार के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश यदु (वकील) को विधि आयोग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। मार्कफेड, सीएसआईडीसी व बीज निगम में बचे हुए विधायकों को दिया जा सकता है। सिंधी आयोग वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रमेश वर्ल्यानी, बाल अधिकार आयोग शोभा यदु या अनिता रावटे को दिया जा सकता है। वहीं शिक्षा आयोग दुर्ग जिले के किसी शिक्षा विद को देने की तैयारी है। माटिकला व केश शिल्पी कल्याण मंडल बोर्ड की जिम्मेदारी बस्तर संभाग से किसी को दिया जा सकता है। वक्फ बोर्ड हसन खान, युवा आयोग विकास तिवारी को दिया जा सकता है। साथ ही हिन्दी ग्रंथ अकादमी के लिए दो वरिष्ठ पत्रकारों का नाम पैनल में शामिल किया जा रहा है।

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 28 नवंबर को होने वाली बैठक में शामिल होने अपने दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान सह प्रभारी चंदन यादव, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित शीर्ष मंत्री और सीनियर विधायक शामिल रहेंगे। पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने संकेत देते हुए कहा है कि 28 नवंबर को होने वाले बैठक में बचे हुए निगम मंडलों के नामों पर अंतिम मुहर लग सकती है।

यहां होनी है नियुक्तियां


छग राज्य पर्यटन मंडल, कृषि उपज मंडी बोर्ड, पर्यावरण संरक्षण मंडल, माटीकला बोर्ड, केश शिल्पी कल्याण मंडल, मार्कफेड, ब्रेवरेज कॉपोर्रेशन, राज्य बीज निगम, सीएसआईडीसी, संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, मदरसा बोर्ड, दुग्ध महासंघ, मत्स्य महासंघ, हाथकरघा विकास, हिंदी ग्रंथ अकादमी, सिंधी अकादमी, उर्दू अकादमी, युवा आयोग, अनुसूचित जाति आयोग, बाल अधिकार संरक्षण आयोग, विधि आयोग, शिक्षा आयोग, निशक्तजन आयोग, छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग।