कोरबा: कोरोना महामारी का इलाज अब लोग निजी अस्पतालों में भी ले सकते हैं। निजी अस्पतालों ने कोरोना इलाज देने के लिए होटल बुक कर लिए हैं। इनमें मरीजों को रखकर इलाज दिया जा रहा हैं, हालांकि यहां इलाज काफी महंगा है। जिला प्रशासन ने निजी कई हॉस्पिटल को कोरोना महामारी का इलाज देने के लिए अधिकृत किया है। हॉस्पिटल प्रबंधकों के द्वारा शहर के बड़े होटल अधिकृत कर लिये हैं, जिसमें मरीजों को रखकर कोरोना का इलाज दिया जा रहा है। यहां 24 घंटे रहने का चार्ज Rs.6000/- से Rs.17,000/- रुपये होगा। जिसमें रहना, खाना व नर्सिंग सुविधा दी जाएगी।
जिला रायपुर जैसे जगह पर बेबीलोन जैसे पांच सितारा होटल में आइसोलेशन का किराया Rs.2500/- रुपये है सभी सुविधाओं के साथ पर कोरबा जिला में कोविड केयर के नाम पर Rs.4000/- रुपये की बढ़ोतरी समझ के परे है।
इसलिए जरूरी है कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर सावधान रहें।