Knm24.com/इस हफ्ते के आखिर में सेना के जवान सैन्य कमांडरों की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। कॉन्फ्रेंस में जवानों को पहली बार शामिल किया गया है। अब तक इसमें सेनाओं के प्रमुख और कमांडर-इन-चीफ रैंक के अफसर शामिल होते थे।न्यूज एजेंसी के मुताबिक, कॉन्फ्रेंस में जवान प्रधानमंत्री के साथ सेना के कामकाज के तरीके और ऑपरेशंस के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा करेंगे। कॉन्फ्रेंस में जवानों को शामिल किए जाने का आइडिया प्रधानमंत्री कार्यालय से ही आया था।