KNN24.COM/छत्तीसगढ़ में लगभग पूरे साल स्कूल बंद रहने के बाद इस बार कक्षा पहली से 8वीं तक के बच्चे अगली कक्षा में प्रमोट कर दिए जाएंगे। हालांकि यह नियम पिछले लंबे वक्त से राज्य में लागू है। इस बार भी इसे जारी रखने को कहा गया है। लोक शिक्षण संचालनालय की तरफ से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि बच्चों को अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा। इस बार चूंकि स्कूल बंद रहे तो ऑनलाइन और ऑफलाइन क्लासेस की एक्टिविटी का मुल्यांकन कर बच्चों को प्रोग्रेस रिपोर्ट दी जाएगी।

नहीं होती परीक्षा
माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष डॉ आलोक शुक्ला ने बताया कि हर साल आठवीं तक के बच्चों को प्रमोट किया जाता है। उनकी परीक्षा नहीं ली जाती। इस बार भी वही नियम लागू रहेगा। आदेश में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि कोविड काल के दौरान पढ़ई तुहंर दुआर (पढ़ाई आपके द्वार ) कार्यक्रम में बच्चों की परफॉर्मेंस के हिसाब से उन्हें प्रोग्रेस रिपोर्ट दी जाएगी। जल्द ही लेटर बच्चों को जारी कर उन्हें दूसरी कक्षा में प्रवेश दे दिया जाएगा।

10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए
माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से जारी निर्देशों के मुताबिक दसवीं कक्षा की परीक्षा 15 अप्रैल 1 मई तक चलेगी। 12वीं कक्षा की परीक्षा 3 मई से शुरू होकर 24 मई तक चलेगी । ये दोनों ही परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी। यानी स्टूडेंट्स कों सेंटर्स में जाकर परीक्षा देनी होगी। इस साल कोविड के खतरे को देखते हुए यह किया गया है कि बच्चे जिस स्कूल में पढ़ते हैं, उन्हें वहीं परीक्षा देनी होगी। अलग सेंटर्स नहीं बनाए जा रहे।