Knn24.com/कोरबा जिले के उरगा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घुमिया गांव में संतरा बाई नमक महिला का शव 5 दिन पहले मिला था कई कारणों से शव विकृत हो गया था इस मामले में उरगा पुलिस ने मर्ग कायम किया था और आगे की जांच पड़ताल कर रही थी ।इस सिलसिले में पुलिस ने मृतिका के पति राजकुमारा आदिले को गिरफ्तार किया है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया था मामले को उलझाने के दृष्टिकोण से इस तरह की स्थिति निर्मित कर दी गई थी आरोपी के खिलाफ 302 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया हैै।