कोरबा: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अल्प समय के प्रवास के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता स्वागत के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोगो को सुरक्षा घेरे से अंदर जाने दिया गया और कुछ लोगो को सुरक्षा का हवाला देते हुए घेरे से बाहर रख दिया गया। इससे नाराज प्रदेश महामंत्री और कोरबा वार्ड के पार्षद सुरेन्द्र जायसवाल पुलिस से भीड़ गए।
उन्होंने कहा कि मै प्रदेश का सबसे बड़ा पदाधिकारी और मुझे मिलने से रोका जा रहा है। यही नहीं और लोगो के बारे में कहा कि उन्हें की जाने दिया जा रहा है उन लोग दलाल है इसलिए सुरक्षा घेरे के अंदर जा रहे हैं।
इस पूरे वाक्या के दौरान पुलिस के अधिकारी शांत रहे और सुरक्षा के लिहाज से काम किया। बहरहाल नेता जी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।सूरजपुर से उड़ान सम्भव नही हो पाने की वजह से सूबे के मुखिया भुपेश बघेल सड़क मार्ग से कटघोरा पहुंचे थे।यहां राजधानी से हेलीकॉप्टर उन्हें लेने पहुंचा था।सीएम के कटघोरा आगमन के ठीक पहले जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ एवं कार्यकर्ताओं के साथ स्वागत के लिए प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र जायसवाल सहित पहुंचे थे।