रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश के सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ रायपुर के संभाग अध्यक्ष भूपेंद्र धृतलहरे ने फेसबुक पर जातिसूचक अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी आर.के.मिश्रा ने बताया कि आरोपी अजय कुमार गुप्ता ने अपने फेसबुक एकाउंट पर सतनामी समाज के खिलाफ असंवैधानिक शब्द व अभद्र जातिवाद टिप्पणी की थी जिसकी शिकायत प्रार्थी भूपेंद्र धृतलहरे ने सिविल लाइन थाना पहुँच की जिसकी जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध IPC की धारा 295-A व अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम की धारा 3(1)10 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। प्रार्थी भूपेंद्र ने पुलिस को उक्त पोस्ट की स्क्रीनशॉट बतौर सबूत के तौर पर दिखाई है। वही प्रार्थी भूपेंद्र ने बताया कि आरोपी द्वारा किये गए ऐसे पोस्ट से उनके समाज की धार्मिक भावना आहत हुई व ऐसे पोस्ट से धार्मिक उन्माद भी फैल सकता है। उक्त आरोपी के खिलाफ समाजजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है,इस प्रकार की पोस्ट समाज की एकता व अखंडता को भंग करने जैसा आपराधिक कृत्य है जिस पर सतनामी समाज ने पुलिस प्रशासन से तत्काल FIR की मांग की थी। फेसबुक पर कुछ भी असंवैधानिक शब्द व अभद्र जातिवाद टिप्पणी करने पर होगा FIR.