KNN24.COM/नई दिल्ली: Union Budget 2021 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में बीमा क्षेत्र के लिए बड़ी घोषणा की है. बीमा क्षेत्र में सरकार ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश सीमा (FDI) 49% से बढ़ाकर 74% करने का ऐलान किया है. देश में अभी भी स्वास्थ्य बीमा का दायरा 3-4 फीसदी आबादी तक ही है. ऐसे में बीमा क्षेत्र में एफडीआई बढ़ाने से बड़ा बदलाव आ सकता है, क्योंकि कोविड-19 के बाद लोगों में जीवन बीमा और हेल्थ बीमा के प्रति रुचि बढ़ी है. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार वित्त वर्ष 2022 में विनिवेश प्रक्रिया तेज करेगी. विनिवेश से करीब 1.75 लाख करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. सीतारमण ने कहा कि बीपीसीएल, एय़र इंडिया, आईडीबीआई बैंक, भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, इस्पात निगम जैसे तमाम सार्वजनिक उपक्रमों में विनिवेश प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. साल 21-22 में एलआईसी के लिए आईपीओ लाने की घोषणा की गई है.