कोरबा, – जिले के बांकी मोंगरा नगर पालिका में कांग्रेस पार्टी द्वारा माया प्रदीप अग्रवाल को प्रत्याशी बनाए जाने का व्यापक विरोध देखने को मिल रहा है। मंगलवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृष्णा अजय प्रसाद के समर्थन में रैली निकालकर नारेबाजी की और उनके नामांकन दाखिले में मजबूती दिखाई।
रैली के बाद पूर्व पार्षदों, एल्डरमैन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, बांकी मोंगरा के लेटर हेड पर कोरबा जिलाध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को बदलने की मांग की है।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे जनता की भावना के अनुरूप प्रत्याशी चाहते हैं और पार्टी के निर्णय में बदलाव की जरूरत है। इस घटनाक्रम के बाद कांग्रेस संगठन में हलचल तेज हो गई है। अब देखना होगा कि पार्टी हाईकमान इस विरोध पर क्या निर्णय लेता है।