राजधानी रायपुर के राजेंद्रनगर थाना पुलिस ने शहर में घूम घूम कर वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों में दो रायपुर व एक धमतरी का रहने वाला है.
आपको बता दे कि आरोपी लंबे समय से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को संदेह पर पकड़ा था जहां कड़ाई से पूछताछ में तीनों ने चोरी का अपराध कबूल किया है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।
आरोपी:-
1. जतिन तलरेजा(20) पिता दयाल दास तलरेजा, निवासी रायपुर
2. सुमित माटा(20) पिता राजेश माटा, निवासी रायपुर
3. प्रेमराज साहू(20) पिता दिनेश कुमार साहू, निवासी धमतरी