एक युवक बाइक लेकर फरार.दर्री थाना अंतर्गत जमनी पाली इंडियन आयल पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार से आ रही i20 कार ने पीछे से बाइक में तीन सवार युवकों को अपने चपेट में ले लिया। जिससे तीनों युवक रोड किनारे गिर गए घटनास्थल पर दो युवक घायल हो गए। वहीं एक युवक ने आनन-फानन में उठकर अपना बाइक स्टार्ट कर घटनास्थल से फरार हो गया।