कोरबा: इन दिनों बालको द्वारा राखड़ डैम से राखड़ निकाल कर डैम को खाली किया जा रहा है। बालको द्वारा जिन्हें राखड़ ट्रांसपोर्टेशन का काम दिया गया है तो राखड़ डंप के लिए निर्धारित जगह में राखड़ न डाल के इधर उधर कही भी राखड़ डाल दिया जा रहा है। रिसदा चौक से लेकर नकटीखार सड़क के आजु बाज़ू एवं झगरहा इंजिनीरिंग कालेज में ही राखड़ डाल कर चले जा रहे है जिससे आमजनो एवं राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस लापरवाही का कारण हमेशा बाल को निभाते आ रहा है क्योंकि बालकों के ऊपर अभी तक प्रशासन द्वारा कोई भी उचित/कड़ी कार्यवाही नही की गई है।