knn24news/ बालको से लगे ग्राम बेला और दोंदरो के ग्रामीणों ने तब राहत की साँस ली जब SDM एवं तहसीलदार ने JCB के साथ मौके पर पहुंचे और एक के बाद एक दिवालो को गिराना शुरू कर दिया

कोरबा नगर पालिक निगम के वार्ड नंबर 38 ग्राम बेला कछार और दोंदरो से लगा हुआ है ग्रामीणों का आरोप है की उक्त भूमि में बालको द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था बालको उस ज़मीन को अपना बता रहा था वही ग्रामीण एवं वार्ड पार्षद उक्त जमीन को सरकारी होना बता रहे थे इसके पूर्व उस ज़मीन को लेकर बालको और ग्रामीण आमने सामने हो चुके है कई विवादों के बाद शिकायत के आधर पर कोरबा SDP सुनील नायक और तहसीलदार सुरेश साहू के नेतृत्व में पूरा अमला मौके पर पहुंच कर दिवालो को तोड़ने की कार्यवाही शुरू कर दी! वही वन विभाग  के द्वारा बड़े झाड़ का जंगल में अंधाधुन पेड़ कटाई के मामले में वन अमला खामोश है

इस सम्बन्ध में तहसीलदार सुरेश साहू ने बताया की शिकायतों के आधार पर उक्त कार्यवाही की गयी है भूमि के सम्बन्ध में श्री साहू ने बताया की वह भूमि शासकीय मद की भूमि है जहां बालको प्रबंधन अपनी जमीन बता कर निर्माण कार्य कर रहा था शिकायत के आधार पर निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल को तोडा गया है