कोरबा: बालको नगर में परसाभाटा चौक से लेकर बजरंग चौक तक की डामर सड़क अत्यंत ही दयनीय स्थिति में है। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल जी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारा भूख हड़ताल की चेतावनी पश्चात बालको प्रबंधन द्वारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू किया गया। परंतु बालको ने सिर्फ WMM करके कार्य अधूरा छोड़ दिया। वाहनों के आवागमन से बहुत ज्यादा ही धूल उड़ती है। आसपास की बस्ती वासी काफी परेशान हैं। आज सुबह बस्ती वासियों ने नेता प्रतिपक्ष श्री हितानंद अग्रवाल जी को बुलाया एवं विरोध दर्ज करवाया। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल जी ने बस्ती वासियों के साथ मिलकर बालको के विरोध में आवाज उठाई एवं बालकों के अधिकारियों को मौका ए स्थल पर बुलाया। नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल जी, स्थानीय पार्षद बद्री किरण व पार्षद कृपाराम एवं अन्य बस्ती वासियों के समक्ष बालको प्रबंधन के अधिकारी ने लिखित में आश्वासन दिया कि तीन दिवस के अंदर डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सड़क पर निरंतर पानी छिड़काव की व्यवस्था की जाएगी। इसके पश्चात प्रदर्शन को समाप्त किया गया।