बीजापुर। बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर स्थित जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह मुठभेड़ आज तड़के शुरू हुई थी और अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।

सूत्रों के मुताबिक, इस मुठभेड़ में एक DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवान के घायल होने की सूचना है, हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को नक्सलियों के मूवमेंट की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद DRG, CRPF और जिला बल के जवानों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया।