नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज हैप्पी बर्थडे पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस भी ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, ये भारतीय युवाओं, ख़ासकर भारतीय छात्रों के विरोध और मांगों का नतीजा है, लेकिन बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का मानना है कि यह सब पीएम मोदी के खिलाफ एक राजनीतिक षड़यंत्र है. हालांकि कंगना ने खुले तौर पर ऐसा कहा तो नहीं है लेकिन उनके एक ट्वीट से विपक्ष यानी महाराष्ट्र शिवसेना निशाने पर है.
प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई देने के बाद कंगना ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “मेरे कर्म स्थान को श्मशान बना दिया, न जाने कितने लोगों का रोज़गार छीन लिया, एक फ़िल्म यूनिट कई सौ लोगों को रोज़गार देती है, एक फ़िल्म रिलीज़ होकर थीयेटर से लेकर पॉपकॉर्न बेचने वाले का घर चलता है, हम सबसे रोज़गार छीन के वो लोग आज #NationalUnemploymentDay17Sept मना रहे हैं।
कंगना के इस ट्वीट को भले ही पीएम नरेंद्र मोदी का सपोर्ट न माना जाए, लेकिन यह साफ की उन्होंने शिवसेना पर हमला बोला है.
इससे पहले एक और ट्वीट में उन्होनें लिखा कि मैं एक क्षत्राणी हूं. सर कटा सकती हूं, लेकिन सर झुका सकती नहीं! राष्ट्र के सम्मान के लिए हमेशा आवाज़ बुलंद करती रहूंगी. मान, सम्मान, स्वाभिमान के साथ जी हूं और गर्व से राष्ट्रवादी बनकर जीती रहूंगी! सिद्धांत के साथ नहीं कभी समझौता की हूं नहीं कभी करूंगी! जय हिंद.