रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अभनपुर थाना क्षेत्र के बिरोदा गांव में अज्ञात बदमाशों ने एक बुजुर्ग पति-पत्नी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। इस दोहरे हत्याकांड की खबर से पूरे गांव और आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिरोदा गांव स्थित एक मकान में बुजुर्ग दंपती अकेले रहते थे। मंगलवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने घर से कोई हलचल नहीं देखी, तो शक के आधार पर घर जाकर देखा। वहां खून से लथपथ दोनों बुजुर्गों के शव पड़े मिले। आनन-फानन में इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही रायपुर ग्रामीण पुलिस की टीम, एसपी, एएसपी, सीएसपी और थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। साथ ही फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी जांच के लिए बुलाया गया है।

पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी कर सील कर दिया है। दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।