knn24.com/ रजगामार चौकी क्षेत्र के चकामार के समीप कियोस्क बैक के कर्मी गोविंद कुमार के साथ लूटपाट की घटना सामने आई है।गोविंद और उसका भाई राकेश दोनों अपने बाइक में सवार होकर कोरकोमा के लिए निकले थे इस दौरान आछीमार जंगल के पास तीन युवक पहले ही छुपे बैठे थे । युवको में से एक युवक ने पहले डंडे से बाइक पर वार किया घबराकर चालक ने बाइक रोक दी।फिर दो युवक भी जंगल से बाहर निकले और मारपीट शुरू कर दिया मौका देख कर बैग में रखे ३ लाख छीन कर भागने लगे । गोविंद और राकेश दोनों ने लुटेरों का पीछा किया और बैग को उनके कब्जे से वापस ले लिया।