KNN24.COM/बैंक का कोई जरूरी काम पेंडिंग पड़ा है तो फटाफट निपटा डालें क्योंकि सरकारी बैंकों में हड़ताल होने वाली है. Canara Bank ने अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि उनकी बैंकिंग सेवाओं पर प्रस्तावित हड़ताल की वजह से असर पड़ सकता है. Canara Bank ने बताया है कि हमें Indian Banks’ Association (IBA) की ओर से ये सूचना दी गई है कि United Forum of Bank Unions (UFBU) ने बैंकिंग इंडस्ट्री में 15 मार्च और 16 मार्च को हड़ताल का ऐलान किया है. Canara Bank ने कहा है कि वो प्रस्तावित हड़ताल के दिन भी बैंक की शाखाओं और ऑफिसों में सुचारू रूप से काम चलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं, हालांकि फिर भी कामकाज पर असर पड़ सकता है.इस महीने कई दिन बैंक रहेंगे. 11 मार्च को महाशिवरात्रि है, जिसके कारण बैंकों की छुट्टी रहेगी. 16 मार्च के बाद 21 मार्च को रविवार की छुट्टी रहेगी. 22 मार्च को बिहार दिवस है और वहां के बैकों की छुट्टी रह सकती है. 27 मार्च को चौथा शनिवार और 28 मार्च को रविवार होता है. इसके कारण लगातार दो दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे. 29 मार्च को होली के कारण भी बैंक बंद रहेंगे.