भूपेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने रेणु जोगी ने नेता प्रतिपक्ष को लिखा पत्र
Knn24.com/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होनें प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए समर्थन की मांग की है। आपको बता दें कि कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी ने अपने पत्र में लिखा है कि सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने के बावजूद प्रदेश का विकास वैसा नहीं हुआ, जैसा होना था। इसीलिए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की आवश्यकता है।