Knn24.com/ कोरबा। मछुआरों और विभिन्न समितियों को लाभ पहुचाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ोे रूपए खर्च किया जा रहा है। मगर मतस्य पालन विभाग के अफसरों की लापरवाही के चलते जरूरतमंदो को लाभ नही मिल पा रहा है। संबंधित विभाग द्वारा जिले के मछुआरों और जरूरतमंदो को मछली बीज दाना और मतस्य पालन से संबंधित तमामा उपकरण मुहैया कराना है लेकिन समितियो की मांग के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। उतरदा के रेलडबरी तुलसी मछुआ सहकारी समिति द्वारा भी संबंधित विभाग से लगातार मछली बीज और दाने की मांग की जा रही है। लेकिन विभागीय अफरो के अनदेखी के चलते समिति का कार्य प्रभावित हो रहा है। आपको बता दे कि मतस्य पालन की समिति का प्रमुख व्यसाय है। ऐसे में सरकारी मतस्य के अभाव में समिति से जुड़े ग्रामीणो के सामने आर्थिक संकट खड़ी हो गई है। समिति के अध्यक्ष सतपाल सिंह नेटी की माने तो अफसरों की लापरवाही और देखरेख के अभाव में उतरदा बांध भी ज्ञतिग्रस्त हो गया है।  इसकी जानकारी भी अधिकारियों को भी है। साथ ही समिति द्वारा मुख्यमंत्री भूपेष बघेल को पत्र लिखकर भेजा गया है।