कोरबा – मनमोहन राठौर जिला अध्यक्ष NSUI ने छात्रों के समस्या को देखते, हुए कहा कि SECL मनमानी तरीका से काम कर रहा है जो कि अभी कॉल एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा ओपन माइंस खदान है फिर भी हरदी बाजार शासकीय महाविद्यालय के छात्र/छात्रों को धूल , दस्त, और भारी ब्लास्टिंग के वजह से छात्रों को पढ़ने में दिक्कत तो हो ही रहा है और अभी वर्तमान में बिलासपुर यूनियर्सिटी का पेपर भी चल रहा है जो कि छात्रों को पेपर दिलाने से ये धूल, एवं भारी ब्लास्टिंग बाधित कर रहा है जिसके कारण छात्रों के रिजल्ट में कमी आएगा जिसका कारण SECL है मनमोहन ने बोला कि इस रवैया को हम कटाई बर्दाश्त नहीं करेंगे
जो कि हम लोगों एवं कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा इस को सोच कर एवं भारी ब्लास्टिंग को कम करने के लिए आंदोलन किया गया था जिसमें मेरे ऊपर FIR करा कर छात्रों को डराने का काम किया और अस्थाई कॉलेज बनाया जा रहा है जिसमें छात्रों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ेगा
जो कि आज पेपर के समय में हवा आया और यह धूल के वजह से खिलाड़ी दरवाजा बंद किया गया और उसी समय लाइट कटा गया मै SECL महाप्रबंधक और, जिला प्रशासन से पूछना चाहता हु कि आखिर कैसे और क्या लिखेंगे छात्र किस ओर जाएगा छात्रों का भविष्य