रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शहीद दिवस के अवसर पर उन्हें नमन किया है। ट्वीट कर महात्मा गांधी के महान कार्यों को याद किया है। सीएम बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि तानाशाही, अत्याचार के बादल चंद पल अंधेरा तो कर सकते हैं, लेकिन सच्चाई और अहिंसा के सूरज के आगे उनको एक दिन नतमस्तक होना ही पड़ता है। गांधी जी आज भी हमारे दिलों में हैं। वो हर रोज़ फिर उनका कत्ल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन हर रोज़ हार जाते हैं। शहीद दिवस पर कोटि-कोटि नमन। महात्मा गांधी सहित देश के अमर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि देश पर प्राण न्यौछावर करने वाले वीर बलिदानियों का ऋण कभी नहीं चुकाया जा सकता।